इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का वर्तमान सत्र शानदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बारे में भी अब कयास लगने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भविष्यवाणी करते हुए उन तीन आईपीएल की टीमों का नाम बताया है जो मौजूदा सत्र का खिताब जीत सकती हैं।
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी तीन फेवरेट टीमों का नाम लेते हुए कहा कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विजय रथ को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है।
ये टीमें काबिज हैं टॉप -4 में
आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस की टीम भी लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की तरह पहली बार आईपीएल खेलने उतरी है। गुजरात टाइटंस की टीम बेहद आक्रमक अंदाज में इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रही है। और इस टीम ने इस सत्र मेंअब तक के सफर में सिर्फ एक मुकाबला ही गवाया है बाकी में उसे जीत मिली है।
एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस की टीम 9 मुकाबले खेलकर 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। राजस्थान रॉयल्स 9 मुकाबले खेलकर छह जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे पायदान पर, नंबर तीन पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम है। जिसमें अब तक 9 मुकाबले खेल कर छह में जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
वही, अंकतालिका में चौथे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिसने 8 मुकाबले के ऊपर पांच में जीत हासिल करने के साथ 10 अंक अर्जित किए हैं।
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन दिलाता है राजस्थान रॉयल्स की याद
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा,” वे लगातार मैच जीतने के तरीके खोज रहे हैं, चाहे वह मैचों में अच्छी, मध्यम या बुरी स्थिति से ही क्यों न गुजर रहे हों। जब आप में वह जीतने की मानसिकता हो तो उसे तोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।
जब मैंने पहली बार उनकी टीम को देखा तो मैंने उन्हें तालिका में शीर्ष पर नहीं देखा, लेकिन वे अब एक रोल पर हैं। यह मुझे राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाता है जब उन्होंने 2008 में शेन वार्न के नेतृत्व में खिताब जीता था, वो कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी, लेकिन हर कोई जानता था कि वे क्या कर रहे हैं।”
केविन पीटरसन ने गिनाए अपनी फेवरेट टीमों के नाम
इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी फेवरेट टीमों के बारे में बात करते हुए कहा,”राजस्थान रॉयल्स भी वास्तव में अच्छा खेल रही है, जबकि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने अनुभव के साथ शीर्ष चार में पहुंच जाएगी। प्रतियोगिता जीतने के लिए ये तीन टीमें मेरी पसंदीदा हैं।”
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा कि उन्होंने सभी को हैरान किया है, जबकि केकेआर को लेकर उनका कहना है कि टीम शुरुआत में अच्छी थी, लेकिन अब लय से भटक गई है।”