एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प, किम जोंग उन से बातचीत करने की बात माने

सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक एक समय पूरी तरह से रद्द कर दी गई थी, लेकिन अब यह बैठक एकबार फिर से होगी.

आपकों बता दें, कि अब सिंगापुर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 12 जून को गर्मजोशी से मिलेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस में उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल  से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है.

उत्तर कोरिया में किम जोंग उन ने अपने नजदीकी किम योंग चोल के जरिए ट्रंप को एक पत्र भेजा था. इसके पढ़ने के बाद ट्रंप किम से सिंगापुर में पूर्व निर्धारित समय पर मिलने के लिए सहमत हो गए हैं.

किम योंग चोल के वाइट हाउस से चले जाने के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा है, कि हम सिंगापुर में 12 जून को किम जोंग उन के साथ बातचीत करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं. उन्होंने आदेश जारी किया बातचीत सफल होगी.

ट्रंप ने कहा है कि 12 जून को सिंगापुर की यात्रा पर जाऊंगा और उत्तरी कोरिया से संबंध अच्छे बने रहे, इसकी अच्छी शुरुआत करेंगे.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सिंगापुर में 12 जून को होने वाली मुलाकात स्थगित हो गई थी. इस मुलाकात को लेकर पूरी दुनिया आस लगाए बैठी है.