सऊदी अरब में अनिश्चितकालीन क’र्फ्यू का ऐलान, कोरोना सं’कट से लड़ने के लिए उठाया गया कदम

New Delhi: कोरोना वायरस जिस तरह से दुनिया भर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उसे देखते हुए सऊदी अरब किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने अपने राज्य के कर्फ्यू को बढ़ाने मंजूरी दे दी है। सऊदी अरब किंग सलमान बिन ने खुद इस बात की घोषणा की है। कोरोना के बढते केस को देखते हुए किंग सलमान ये फैसला लिया और देश में कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है।

हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई हैं कि सऊदी अरब में ये कर्फ्यू कब तक लगा रहेगा। सऊदी अरब की होम मिनिस्ट्री के अनुसार ये कहा गया हैं कि राजा ने 21 दिन का कर्फ्यू पूरा होने से पहले ही कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है।

1 78

बता दें कि इससे पहले 23 मार्च को सऊदी में कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया गया था। सउदी की सरकार का ये आदेश शनिवार की रात को खत्म होने वाला था। सऊदी अरब में कोरोना वायरस केस की नई अपडेट देते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सऊदी में कोरोना केस की गिनती 3651 हो गई है, जिसमें से 2919 मामले एक्टिव हैं और बाकी के 57 कोरोना मरीज ICU में भर्ती है।

सऊदी अरब की हैल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, 3651 कोरोना केस में से 685 लोग पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं 47 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जा’न चली गई है। बता दें कि सऊदी किंग सलमान का ये कर्फ्यू आदेश सुबह के 7 बजे से लेकर के शाम के 6 बजे तक लागू रहेगा।

रिपोर्टों के अनुसार, मक्का और मदीना के पवित्र शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है कि इस वर्ष वार्षिक हज यात्रा होगी या नहीं। सबसे अमीर मध्य-पूर्वी देश सऊदी में रेस्तरां, मॉल और सिनेमाघर जैसे सभी सार्वजनिक स्थान भी बंद कर दिए गए हैं।