धोनी की तरह करती छक्कों की बौछार, अकेले दम पर जिताने की क्षमता, अब यूपी वाॅरियर्स ने महज 30 लाख में खरीदा

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप में खेलने में व्यस्त हैं। वहीं इसी बीच विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए मुंबई में किए गए ऑक्शन का समापन हो चुका है। इस नीलामी के जरिए सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी मजबूत टीम बनाई है।

वहीं इसी बीच यूपी वाॅरियर्स ने किरण नवगिरे को नीलामी में खरीद लिया है। इस खिलाड़ी ने अपनी पहचान को एक हीटर बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया है।

30 लाख में यूपी वाॅरियर्स ने खरीदा

टीम इंडिया की स्टार और धोनी की तरह बिग पावर हिटर किरण नवगिरे को यूपी वाॅरियर्स की टीम ने महज 30 लाख रुपए में खरीदा है। इस खिलाड़ी के पास न सिर्फ बल्ले से बड़े शाॅट्स खेलने की क्षमता मौजूद है, बल्कि जरूरत पड़ने पर मैच जिताऊ पारी का भी हूनर है।

किरण नवगिरे के बल्लेबाजी करने का तरीका काफी हद तक धोनी से भी मिलता जुलता है और वो लंबे लंबे छक्के लगाने में भी माहिर मानी जाती है।

महाराष्ट्र से रखती है ताल्लुक लेकिन क्रिकेट खेलती है नागालैंड के लिए

दाहिने हाथ की बैटर किरण नवगिरे मूलनिवासी महाराष्ट्र की है मगर उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट नागालैंड से खेलने का फैसला किया है। क्रिकेटर बनने से पहले इन्होंने ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट्स में भी अपना जौहर दिखाया है। विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान उन्होंने कई एथलेटिक्स इवेंट्स में 100 से ज्यादा पदक जीते थे। दूसरी तरफ इस खिलाड़ी ने साल 2011 और साल 2012 में विश्वविद्यालय खेल में जेवलिन थ्रो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। धोनी इनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

किरण नवगिरे को बचपन से शौक के तौर पर क्रिकेट खेलती थी। उनके कोच गुलजार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया,’वह पुणे में आजम स्पोर्ट अकैडमी में यूनिवर्सिटी गेम में हिस्सा ले रही थी। तब मैंने पहली बार उन्हें लंबे लंबे छक्के लगाते हुए देखा था। दाहिने हाथ कि बल्लेबाज की काबिलियत को देखकर मैं दंग रह गया था।

इसके बाद मैंने और हमारे अध्यक्ष किरण से मिलने पहुंचे और उनसे पूछा कि कौन से क्लब में ट्रेनिंग ले रही हो।”इस पर इस खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा था कि वह किसी भी क्लब से नहीं खेलती है सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए क्रिकेट खेलते हैं।’

कोच ने मुफ्त में सिखाया है क्रिकेट

किरण नवगिरे के कोच ने जानकारी देते हुए बताया, ‘किरण को सुनने के बाद, मैंने अपने अध्यक्ष की तरफ देखा और हम दोनों ने एक ही पल में कहा, इसको खुद की क्षमता के बारे में नहीं मालूम है।

किरण क्रिकेट को गंभीरता से लेने के लिए तभी राजी हुईं, जब कोच ने उन्हें बताया कि उन्हें ट्रेनिंग के लिए पैसा नहीं देना होगा। किरण सोलापुर से आती हैं। उनके माता-पिता दोनों किसान हैं। मुझे याद है कि तब मैंने उनसे कहा था कि आप बस, हमारी एकेडमी में आकर क्रिकेट खेलें, आपकी हर जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।’

इस टूर्नामेंट में कर चुकी है आतिशी बल्लेबाजी

किरण नवगिरे साल 2022 में खेली गई महिला t20 चैलेंज में वैलोसिटी टीम स्क्वाड में शामिल थी। उस दौरान उन्होंने ट्रेलब्लेजर्स के विरुद्ध 34 गेंदों पर पांच छक्के और 5 चौके जड़कर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में उन्होंने 25 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी बना ली थी। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टूर के लिए टीम में शामिल किया।

ये भी पढ़ें :रजत पाटीदार की विस्फोटक पारी हुई बेकार, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 5 छक्के, मंयक अग्रवाल की टीम हारी