IND vs BAN : “हम हमेशा जीतना चाहते हैं..” कप्तान बनते ही केएल राहुल के बदले तेवर, टाॅस के दौरान कही ये बात

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टॉस के दौरान भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बड़ा बयान दिया है।

केएल राहुल ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की चोट को लेकर कहा है कि खिलाड़ियों का चोटिल होना दुखद है, लेकिन इससे नए खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का मौका भी मिलता है।

देश के लिए हर हाल में हासिल करना चाहते हैं जीत

कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के टॉस के दौरान टीम के चोटिल खिलाड़ियों पर अपनी राय जाहिर की।

उन्होंने कहा, “चोटें बड़ी नहीं होती हैं और हमारे पास उनमें से कुछ हैं। लेकिन यह नए लोगों को अवसर भी देता है। जाहिर तौर पर दो बदलाव: रोहित और दीपक चोटिल हैं। इसलिए ईशान और कुलदीप को मौका मिला है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है। अभी हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहतर होना और विभिन्न परिस्थितियों में रन बनाना महत्वपूर्ण है। लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। फोकस टी20 क्रिकेट पर था।”

केएल राहुल ने आगे कहा, “हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है जिसमें दबाव न हो। यह नया विकेट है- अलग परिस्थितियां। हमारे लिए आकलन करना, बहादुर बनना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से यही किया है।”

वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले गंवा चुकी है इंडिया

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया हार चुकी है। पहले मुकाबले में भारत को 1 विकेट से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

दूसरा वनडे हारने के साथ ही भारत ने बांग्लादेश की सर जमी पर 7 साल में दूसरी बार वनडे सीरीज गंवा दी है। तीसरे वनडे मुकाबले में अब जब रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं तो भारतीय टीम चाहेगी इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करके भारतीय फैंस को कुछ राहत दी जाए।

पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने लगाया था अर्धशतक

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तीसरे वनडे मुकाबले में भारत की कमान संभालने वाले केएल राहुल ने सीरीज के पहले मुकाबले में 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर डेढ़ सौ से अधिक रन लगाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: कुलदीप यादव की एंट्री, केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी नजर आ सकती है भारतीय प्लेइंग 11