भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों ही टीम को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। खेले जाने वाले इस रोमांचक सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी के क्रिकेट स्टेडियम में 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करे तो टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन बदलाव में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है वह विराट कोहली को लेकर है। दरअसल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। इसके अलावा मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के पास कोई बड़ा खिलाड़ी मौजूद नहीं है।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि विश्वस्तरीय टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी, जिसके कारण टीम के मैनजमेंट यह चाहेंगे की विराट कोहली को आराम देकर मनीष पाण्डेय जैसे युवा खिलाड़ी को मौका दे। वही अगर कोहली अगर कप्तानी नहीं करते हैं तो टीम के कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है। दरअसल एशिया कप के दौरान बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप का खिताब दिलवाया था।