आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लेकर बीजेपी बड़ा कदम उठाने की कर रही तैयारी

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लेकर बीजेपी बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है.

इस बात की अटकलें तेज होती जा रही है, कि बीजेपी राज्यसभा में कुमार विश्वास को मनोनीत कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा बीजेपी के ही एक नेता द्वारा किया गया है.

अगर विश्वास को बीजेपी की तरफ से मनोनीत किया जाता है, तो इस बात की संभावनाएं भी बढ़ जाती जाएगी वह 2019 के आम चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने का रोल निभाए.

बीजेपीके सूत्रों के मुताबिक साहित्य के क्षेत्र में कुमार विश्वास के काम के लिए उन्हें राज्यसभा में भेजा जा सकता है. पार्टी के मुताबिक अगर सब कुछ सही रहता है, तो कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के लिए उनका नाम जुलाई महीने में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा.

पार्टी फिलहाल आप नेता को लेकर गंभीर चिंतन कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी द्वारा विश्वास को मनोनीत करने के बाद और बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर पार्टी ने फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्वास पीएम मोदी की उपलब्धियों को लेकर कविता भी लिख सकते है.

बता दे, कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक है. पिछले कुछ दिनों से आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विश्वास के बीच टकराव होने की खबर आ रही है. इसके अलावा आप के कई कार्यक्रमों में विश्वास को नहीं देखा जा रहा है.