किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 22वां मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 4 रनों से जीत लिया.
आपकों बता दे, कि इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीता और पहल गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जहां सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 34 रन की पारी करुण नायर ने खेली. वही डेविड मिलर ने भी टीम के लिए 19 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मैच में लियाम प्लंकेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई और मैच को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 रनों से जीत लिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 57 रन की पारी श्रेयस अय्यर ने खेली. वही पृथ्वी शॉ के लिए 10 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया. पंजाब के लिए अंकित राजपूत ने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए है. अंकित राजपूत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.
किंग्स इलेवन पंजाब की जहां यह छह मैचों पर पांचवी जीत थी. वही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की यह छह मैचों में पांचवी हार थी.