पेट्रोल की बढ़ती कीमत से है परेशान, तो घर ले आये बिना पेट्रोल का ये स्कूटर

बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से आजकल हर कोई परेशान है पेट्रोल के खर्चे से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है और बिना पेट्रोल के गाड़ी चलती भी नहीं है. जिसके चलते पेट्रोल पर हमें अपनी गाडी पर पेट्रोल डलाना ही पड़ता है, लेकिन आजकल बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखते हुए एम्पेयर व्हीकल्स कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये है.

इस स्कूटर के नाम एम्पेयर वी48 और लायन है. वी48 की कीमत ₹38000 रूपये है और  लायन स्कूटर की कीमत ₹46000 रखी गई है. इन स्कूटर्स में लिथियम आयन बैटरी चार्ज चार्ज दिया जा रहा है.

आपको बता दें, कि इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही इनमें 250W का ब्रेशलेस डीसी मोटर लगी हुई है. यह 48 वोल्ट की लिथियम बैटरी से ऊर्जा लेता है. लायन स्कूटर पर 120 किलो किलो का तक वजन और वी48 स्कूटर पर 100 किलो वजन तक ले जाया जा सकता है.

कंपनी के अनुसार एक बार फुल बैटरी चार्ज करने पर 65 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं .इसकी बैटरी फुल चार्ज करने से 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है.