New Delhi: भारत इस समय कोरोना वायरस की इस महा’मारी की लड़ा’ई में अपनी पूरी ताकत झोककर जीतने का प्रायस कर रही है। लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते केस सारी हि’म्मत तोड़ रहे है। वहीं ओडिशा और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य को संबोधित करते हुए घोषणा की कि कम से कम 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र में पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वीडियो सम्मेलन में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है। ठाकरे ने यह भी कहा कि पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने उन्हें सूचित किया कि वह 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने के इच्छुक है।
The lockdown will continue till April 30th. Instructions about examinations in schools, universities, allowing industries to be operational, will be given soon. I request you to not panic.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 11, 2020
ठाकरे ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा- “लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। कुछ ऐसे स्थान हो सकते हैं जहां इन प्रतिबंधों को कम किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसी जगह भी है जहां इसे और भी अधिक मजबूत किया जाना है।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने क’र्फ्यू के साथ शुरुआत की। अब हम मरीजों के आने का इंतजार नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम उनके पास जा रहे हैं। अब तक हमने महाराष्ट्र में 33,000 और मुंबई में 19,000 टेस्ट किए हैं।”
उद्धव ठाकरे ने कहा, “कोरोना वायर’स के के’स की संख्या बढ़ रही है, हालांकि हमने उन पर जांच रखने की कोशिश की है, हम संपर्क ट्रेसिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम कोरोना की चैन सीरीज को तो’ड़ने की कोशिश कर रहे हैं।” बता दें कि भारत में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे है। महाराष्ट्र के मुंबई से 1000 कोरोना वाय’रस के मामले सामने आए है,इसके अलावा महाराष्ट्र के बाकी इलाको से 600 के’स सामने आए है। 1600 कोरोना वायरस केस के साथ महाराष्ट्र भारत का नबंर 1 कोरोना वायरस हॅा’टस्पॅाट है।