कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से खास मुलाकात की। बताया जा रहा है पीएम मोदी से की गई मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर बात की और कहा कि हम इसके खिला/फ है और इसका विरो/ध कर रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित होना चाहिए कि देश से कोई भी बाहर ना निकाला जाए। पश्चिम बंगाल राज्य इसके खिला/फ है।
राजभवन में हुई इस खास मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर बातचीत करनी है तो उन्हें दिल्ली आकर बातचीत करनी होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिल्ली आने के लिए भी कहा। फिलहाल ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नागरिकता संशोधन कानून के खि/लाफ कोलकाता में आयोजित एक धर/ने में हिस्सा लेने पहुंची हुई है।
वहीं इसके पहले पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से की गई बातचीत के दौरान कहा कि मेरा संवैधा/निक कर्तव्य है कि अगर प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति आए तो उसका स्वागत करें। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हमारे पश्चिम बंगाल के मंत्री फ़िरहाद हाकिम ने प्रधानमंत्री जी का एयरपोर्ट में अगवानी की। मैंने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी दो मांगों को रखा। इसे पहली मांगे थे कि 28,000 करोड रुपए बकाए राज्य को जल्द दिए जाए। यह रकम राज्य को दिए जाने वाले 54,000 करोड रुपए की मंजूरी के बाद बची रकम है।
इसपर उन्होंने मुझे आश्वासन दिया वह कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के लिए यहां हैं, लेकिन अगर संभव हुआ तो वह दिल्ली में इस पर जरूर विचार करेंगे। वही ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि हम बंगाल के लोग नागरिकता संशोधन कानून, NRC और NPR की आलोच/ना करते हैं। इसके साथ ही हम इस पर विरो/ध जताते हैं। हम देश में किसी भी दो व्यक्तियों के बीच कोई भी प्र/तिद्ंदिता नहीं चाहते हैं। उन्हें मातृभूमि से दूर नहीं भेजना चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। वे यहां कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात गुजार सकते हैं। इसको लेकर मिशन के अधिकारियों ने जानकारी दी है। मिशन के अधिकारियों ने बताया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामकृष्ण के मुख्यालय बेलूरमठ में रात गुजारते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री यहां पर रात में रुका हुआ हो क्योंकि इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी यहां आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी रात में नहीं रूके।