IND vs BAN : “मैं भारतीय टीम पर….”, मैन ऑफ द मैच बनते ही मेहदी हसन के दिखे नए तेवर, कही ये बड़ी बात

मेहदी हसन मिराज एक ऐसा नाम है जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी मौजूदा दौर में नफरत कर रहे होंगे। इस क्रिकेटर के दम पर मेजबान बांग्लादेश ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 साल बाद वनडे सीरीज हराने में सफलता हासिल की है।

मेहदी हसन मिराज ने सीरीज के पहले मुकाबले में टीम के लिए नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर भारत के जबड़े से जीत छीनी थी। अभी इसी खिलाड़ी ने दूसरे वनडे मुकाबले में नाबाद शतक लगाकर भारत के हाथों से सीरीज छीन ली है।

भारत को वनडे सीरीज में हराने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है। बताते चले कि मेहदी हसन ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। जीत के बाद इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

मेहदी हसन मिराज की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज ने कहा, “मुझे ऐसा करने का मौका देने के लिए सारा श्रेय भगवान को जाता है। कहने के लिए और कुछ नहीं है। बहुत अच्छा लगता है।

पिछले कुछ वर्षों में, मैंने बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मेरे कोचों ने मुझे अपने खेल में सुधार के बारे में बात बताई है।

रियाद भाई (महमुदुल्लाह) मुझसे कहते रहे कि हमें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है और बातचीत ज्यादातर साझेदारी के छोटे लक्ष्य रखने के बारे में थी। मैं गेंद से अच्छे एरिया में हिट करने की कोशिश कर रहा था और भारतीय टीम पर दबाव बना रहा था।”

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

पहले मुकाबले में दिलाई थी बांग्लादेश को रोमांचक जीत और दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर सीरीज जिता दी

मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश में क्रिकेट स्टार बन चुके हैं। इस क्रिकेटर ने पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 38 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। अब इस क्रिकेटर ने दूसरे वनडे मुकाबले में शतक लगाकर बांग्लादेश की झोली में सीरीज डाल दी है।

मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 83 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाकर 100 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस मुकाबले में उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से योगदान दिया बल्कि उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का अगला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में मेहंदी हसन मीराज ने शानदार शतक लगाया है जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

बात करें अगर इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तो मेजबानों के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट इबादत हुसैन ने चटकाए हैं। जबकि शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन मीराज ने दो-दो विकेट लिए हैं और एक विकेट महमूदुल्लाह के खाते में भी गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN :सीरीज हारने के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया टीम इंडिया से कहां हुई चूक