पाकिस्तान पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने की जिन्ना की तारीफ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तस्वीर पर विवाद के बीच पूर्व मंत्री और मणिशंकर अय्यर ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. कथित तौर पर उन्होंने पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम (महान व्यक्ति) कहा है.

अय्यर पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. जिन्ना की तारीफ करने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच साझा समाज का गजब तालमेल है.

उन्होंने कांग्रेस पर गुजरात चुनाव की तरह कर्नाटक चुनाव में पाकिस्तान को शामिल करने का आरोप लगाया. मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के लाहौर में है. यहां ‘थ्रेट टू सिक्योरिटी इन द 21th सेंचुरी फाइंडिंग ए ग्लोबल फॉरवर्ड इन इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे.

इस कांफ्रेंस को लाहौर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें इंडिया-पाकिस्तान स्पीकिंग थ्रो, रिलिजन एंड पीस नामक शीर्षक सत्र के मुख्य प्रवक्ता मणिशंकर अय्यर है.

पाकिस्तान पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ करते हुए उन्हें कायदा आजम कहकर संबोधित किया. उन्होंने यह भी कहा, कि वह वर्तमान की एनडीए सरकार ने हिंदुत्व की अवधारणा पेश की है, लेकिन इसका विरोध हो रहा है.

अय्यर ने कहा, कि उनको बताया गया कि कायदे आजम जिन्ना की तस्वीर को उनके सरकार गुंडों ने AMU से हटवा दी है.

मणिशंकर अय्यर ने इस बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हारने वाली टेलीपैथी है.