Po’K पर नए से’ना प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- जब हमें आदेश मिलेगा तो करेंगे कार्र’वाई

से’ना प्रमुख मनोज नरवणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो से’ना पीओ’के में कार्र’वाई के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि पीओ’के भारत का हिस्सा बन सकता है, हालांकि इस मसले पर सरकार को ही फैसला लेना पड़ेगा। हमारी से’ना किसी भी परिस्थिति में बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अपनी बात को जारी रखते हुए सेना प्रमुख जनरल नरवाडे ने कहा कि, पाकिस्तान अधि’कृत कश्मीर समेत पूरे जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इस पर कई साल पहले एक संसदीय प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। ऐसे में अगर संसद चाहती हैं तो वह क्षेत्र भी हम से संबंधित होना चाहिए तो बस हमें उसके लिए आदेश चाहिए तो हम निश्चित रूप से उस पर का’र्रवाई करेंगे।

Screenshot 1 4

जानकारी के लिए आपको बता दें, नए सेना अध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे यु’द्ध क्षेत्र सिया’चिन का दौरा किया था। वह यहां की अग्रिम चौकि’यों का दौरा किए थे। साथ ही उन्होंने ऑप’रेशन की तैयारियों का भी जायजा लिया था। इस दौरान जनरल ने कहा था कि सियाचिन में तैनात जवा’नों पर देशवासियों को उनपर गर्व है। वह भारत की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए मु’श्किल से मु’श्किल परिस्थितियों में भी मो’र्चे पर डटे रहने की क्षमता रखते हैं। पूरे देश और सेना की ओर से समर्थ हर वक्त उनके साथ है।

बता दें जनरल नरवाडे हाल ही में देश के 28वें से’नाध्यक्ष बनाए गए। इसके पहले बिपिन रावत ने सेना’ध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और अब जनरल रावत पहले चीफ ऑफ डि’फेंस स्टाफ का कार्यभार संभाला है।वहीं जम्मू कश्मीर के ‘हालात पर सवाल पूछा गया तो आ’र्मी चीफ ने कहा कि कश्मीर में हालात काफी हद तक सामान्य है। सेना’ की तरफ से कश्मीर में स्थिती को अच्छा करने के लिए काफी हद तक काम किया है। से’ना हर पल ए’लओसी से लेकर घाटी तक नजर बनाए हुए हैं।