इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान (Michael Vaughan) का मानना है कि फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम साल 2022 की आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगी।
उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वर्ष अब तक अपने साथ मुकाबले खेलकर पांच में जीत हासिल करके किताब की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रही है।
Faf du Plessis की कप्तानी में आरसीबी करेगी बेहतर
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वान (Michael Vaughan) ने सोमवार को आरसीबी द्वारा लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से मात देने के बाद कहा,‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में इस साल आरसीबी बेहतर करेगी।”
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी तो दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार विकेट निकालकर लखनऊ की टीम को हार की कगार पर ढकेल ने में अपना योगदान दिया था।
लखनऊ को हराने के बाद कुछ ऐसी थी विराट कोहली की प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पूर्व कप्तान भी टीम के मौजूदा प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद टीम द्वारा मनाए गए जश्न की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा,“एक और मैच, एक और जीत, आगे और ऊपर बढ़ रहे हैं।”
LSG के कप्तान पर ठोका गया इतना जुर्माना
बात करें अगर आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले की इस मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केएल राहुल (KL Rahu) पर मुकाबले की फीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया। आईपीएल के ऑफिशल स्टेटमेंट के मुताबिक, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के उनके अपराध को स्वीकार कर लिया है।
दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है। इस खिलाड़ी ने भी आईपीएल आचार संहिता के स्तर वन का अपराध स्वीकार किया है। अगर बात लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) के अगले मुकाबले की तो लखनऊ की टीम का अगला मैच मुंबई इंडियंस से रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में होना है।