New Delhi: कोरोना वायरस जिस तेजी से दुनिया में फैल रहा है उसे देखते हुए हाल ही में सार्क देशों के नेताओं की एक स्पेशल वीडियो कॉन्फ्रेंस मिटिंग हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोवल कोरोनोवायरस का मुकाबला करने के भारत में किए गए प्रयासों को दोहराया। मोदी ने कहा, ‘तैयारी करो, लेकिन घबराओ मत’ कोरोना वायरस से लड़ने का ये भारत मंत्र है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कोरोना वायरस को हाल ही में WHO ने एक बहुत ही बड़ी महामारी घोषित किया है। हमने अपने 1400 भारतीयों को दूसरे देशों लाए है।”
पीएम मोदी ने कहा कि- “विदेशों में भारतीय लैबो में कोरोना वायर के इलाज जांच जारी है। अब तक सार्क देशो में कोरोना के कुल 1500 मामले सामने आए है। ऐसे माहोल में हमे साथ मिलकर इससे लड़ने की जरूरत है। इस कोरोना से बचाव के लिए सार्क देशों ने एक इमरजेंसी फंड भी बनाया जाएगा। जिसमें 10 मिलियन डॉलर दे कर भारत इसी शुरुआत कर रहा है। इसके साथ ही हम लोगों को कोरोना से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।” मोदी पर जोर दिया। भारत को सतर्क रहने और जागरूक रहने की जरूरत है क्योंकि महामारी की प्रकृति के उपायों और इलाजों की मांग करती है।
अपनी बात को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने कहा की “हमारे लोगों के बीच काफी पुराना रिश्ता हैं और हमारे समाज की गहराई काफी हद तक जुड़े हुए हैं। इसलिए, हम सभी को एक साथ तैयार रहना चाहिए, एक साथ काम करना चाहिए और एक साथ सफल होना चाहिए।”