धोनी टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले बने पांचवे भारतीय क्रिकेटर

एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 34 रन से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों एक करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में एक बहुत खास और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी T20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बने हैं. उनसे पहले टी-20 क्रिकेट में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और गौतम गंभीर अपने 6000 टी-20 रन पूरे कर चुके है. धोनी ने इस दौरान अपने बल्ले से कुल 24 अर्धशतक लगाये है. अब धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वैसे आपको बता दें, कि एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग को जीत के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 163 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इस लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम महज 128 रन ही बना पाई थी.

हालाँकि, इस मैच में एम एस धोनी कुछ खास नहीं कर पाये थे और धोनी ने इस मैच में 23 गेंदों पर महज 19 रन की पारी खेली. वैसे आपकों यह भी बता दे, कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.