हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने कोलकता नाईट राइडर्स को 13 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस की टीम और चेन्नई सुपर किंग की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ओर खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 13 रन से जीत लिया और अपने प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है.

इस मैच का टॉस दिनेश कार्तिक ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया.

मुंबई इंडियंस के लिए 39 गेंदों पर गेंदों पर 59 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. वही टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने भी 20 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया. कोलकता नाईट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने 2-2 विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकता नाईट राइडर्स की टीम इस मिले हुए लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना पाई और मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत लिया.

कोलकता नाईट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 54 रन की पारी रॉबिन उथप्पा ने खेली. वही मुंबई इंडियंस टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने अपने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मुंबई इंडियंस की यह जहां 10 मैचों में चौथी जीत थी. वही कोलकता नाईट राइडर्स टीम की यह 10 मैचों में पांचवी हार थी.