हार्दिक पांड्या आईपीएल में क्यों नहीं कर रहे गेंदबाजी? मुंबई के कोच जयवर्धने ने बताई वजह

मुंबई इंडियंस को इस समय संघर्ष करना पड़ रहा है और उन्हें संघर्ष ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वजह से करना पड़ रहा है। दरअसल, इस वक्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय अपनी चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण वो गेंदबाजी नही कर पा रहे हैं। वहीं उनकी इस संघर्ष को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने उनकी गेंदबाजी पर बड़ा खुलासा किया है।

जयवर्धने ने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी कराई जाती है तो उनकी दिक्कतें बढ़ सकती है और इससे उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भी परेशानी हो सकती है।  मुंबई के कोच ने कहा, ‘टीम को हार्दिक पांड्या को आइपीएल में गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करने की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि ऐसे में उन्हें ‘संघर्ष’ करना पड़ सकता है और इसकी वजह से आगामी टी-20 विश्व कप में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है।

1 13

वहीं शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोच जयवर्धने ने हार्दिक के बारे में कहा, ‘उन्होंने (हार्दिक) लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए हम हार्दिक के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। हार्दिक के मामले में हम लगातार भारतीय टीम प्रबंधन के संपर्क में हैं।’

इसी के साथ जयवर्धने के मुताबिक, ‘हार्दिक आइपीएल में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, हम हर दिन इस चीज को देखेंगे। मुझे लगता है कि अगर हम उसपर दबाव डालेंगे तो यह उसके लिए सही नहीं होगा।’

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या 2019 वर्ल्ड कप के बाद अपनी पीठ की सर्जरी कराने के बाद से अधिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने वर्कलोड मैनजेंट को देखते हुए कुछ मौकों पर गेंदबाजी की, लेकिन वह इस दौरान भी संघर्ष करते रहे।