मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने सिर्फ 9 ओवर्स के भीतर ही टारगेट को छू लिया था और ईशान किशन ने शानदार 25 बॉल में 50 रन बनाए।
बात अगर मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले की करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला। कप्तान संजू सैमसन ने महज 3 रन बनाए।
Just too easy for #MI
Ishan Kishan scores a fifty on return to the side and Mumbai keep their playoff hopes alive#RRvMI | #IPL2021
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2021
जवाब में आयी मुंबई ने ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर यह मुकाबला 70 गेंदें शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। ईशान ने छक्के के साथ टीमको जीत दिलाई।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार अर्धशतीय पारी खेली। बता दें कि मुंबई की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 14 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, जिमी नीशम ने 12 रन देकर तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही मुंबई प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं।
पांच बार की चैंपियन मुंबई अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद राजस्थान की सातवें पायदान पर खिसक गई है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।