सं’कट के मददगार : नाना पाटेकर ने देशहित में दान किए 1 करोड़ रुपए, निवेदन किया कि घर पर रहें

New Delhi: इटली और स्पेन जैसे देशों उनके घुठनों पर खड़ा करना वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समय से निपटने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। जिसका देश वासी भी काफी अच्छे से पालन कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने इस परेशानी से बचने के लिए PM RELIEF CARES FUND का गठन किया था, जिसमें अब तक कई हस्तियों से लेकर आम लोगों ने अपना योगदान दिया है।

वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने भी PM-CM RELIEF CARES FUND में अपनी ओर से 1 करोड़ रुपए का दान किया है। नाना पाटेकर ने 50 लाख रुपए महाराष्ट्र के CM RELIEF CARES FUND में दान किए, और 50 लाख रुपए PM RELIEF CARES FUND में दान किया है। इस बात की जानाकारी नाना पाटेकर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर करके दी है।

उन्होंने बताया कि वो ये दान अपने नाम फाउंडेशन के साथ मिलकर दे रहे हैं। बता दें कि नाना पटेकर और उनकी संस्था कोरोना वायरस के शुरुआत के साथ ही कई गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा नाना ने अब PM-CM RELIEF CARES FUND में दान 1 करोड़ रुपए का दान दिया।

शेयर किए गए वीडियों में नाना पाटेकर ने कहा कि-“नमस्कार मैं नाना पाटेकर ……मुझे लगता हैं कि इस मुश्किल समय में हम सभी को हमारी जात, धर्म, पंथ जैसी बातों को भूलकर सरकार की पूरी मदद करनी चाहिए। जाहिर हैं इनकी बड़ी मुश्किल से हमारी सरकार अकेले नहीं लड़ सकती है। इसकी कुछ जिम्मेदारी हमें भी उठानी पड़ेगी। PM-CM RELIEF CARES FUND की मदद के लिए नाम फाउंडेशन की ओर से 50-50 लाख के दो चेक दिए गए है। मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी सभी लोग अपनी जिम्मेदारी जरूर लेगें। आपकी जिम्मेंदारी ये हैं कि आप अपने घर से बाहर ना निकले और अपने घर में ही रहे ये काम आपकी ओर से देश की बहुत ही सेवा जैसी होगी। धन्यावाद “