पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. जिसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साध रही है. अरुणाचल सीमा पर चीन द्वारा किए जा रहे खनन की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की विदेश नीति पर जमकर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई अनौपचारिक बैठक पर भी सवाल उठाए.
कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा है, कि डोकलाम में चीन के निर्माण से लेकर अरुणाचल में खनन तक यह सब पीएम नरेंद्र मोदी की लचर और बिना एजेंडे की डिप्लोमेसी को दिखाता है.
आपको बता दें, कि जब को सबसे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वुहान शहर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात की थी.
इस मुलाकात का मकसद डोकलाम में गतिरोध के बाद दोनों देशों में पैदा हुए तनाव को कम करना बताया गया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति 7 से भी अनौपचारिक मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन्ही अनौपचारिक मुलाकातों को और अरुणांचल प्रदेश में चीन द्वारा खनन की खबरों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कि है और जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.