IND vs BAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर

टीम इंडिया मौजूदा समय में बांग्लादेश के दौरे पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को बड़े अंतर से पराजित किया था। अब जब दूसरा टेस्ट मुकाबला नजदीक है तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं है।

उनके अलावा दूसरे टेस्ट मुकाबले से नवदीप सैनी भी बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा दूसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे इसके बारे में बीसीसीआई ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है।

नवदीप सेनी नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या सामने आयी है। गौरतलब है कि नवदीप सैनी को मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लिप में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा अंगूठे की चोट खा बैठे थे। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए स्वदेश लौटना पड़ा था। उनकी जगह पर तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला था।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK लगा सकती है 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी पर बड़ा दांव, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता धमाल

पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर टीम की अगुवाई का जिम्मा केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर होगा।

NCA में हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण स्वदेश लौट आए थे। वे अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में है। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाली थी।

अब जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं तो एक बार फिर केएल राहुल टीम की कमान संभालते देखे जाएंगे। रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले लिए भारत की ताजा टीम इस प्रकार है:

केएल राहुल (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (वीसी), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव‌, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट और अभिमन्यु ईश्वरन।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : “उसे बोलो घर बैठने के लिए..”, रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान