मुंबई इंडियंस की टीम की मालकिन नीता अंबानी अपनी टीम को काफी सपोर्ट करती है. आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस का हर मैच देखने वह स्टेडियम में जरुर मौजूद रहती है. मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम पांचवे स्थान में रही थी.
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2018 में कुल 14 मैच खेले थे. जिसमें से 8 मैचों में टीम को हार मिली थी. वही मात्र 6 मैचों में टीम को जीत मिली थी.
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस आईपीएल में एक अच्छे क्वालिटी स्पिन गेंदबाज की कमी बहुत खली थी. मयंक मारकंडे ने शुरूआती कुछ मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नाही कर पाये थे.
कुल मिलाकार कहा जाए, तो मुंबई इंडियंस की टीम का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण सबसे कमजोर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण साबित हुआ था, इसलिए टीम की मालकिन नीता अंबानी आईपीएल 2019 में अपनी टीम के इस विभाग को मजबूत करने के लिए वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सैम्युल बद्री को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
सैम्युल बद्री टी-20 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज है और वह मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान कर सकते है.