परवेज मुशर्रफ एक बार फिर पाकिस्तान में लड़ सकते है चुनाव, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ हमेशा ही सुर्खियों में रहते है और अब उनको राहत देने वाली एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान में आम चुनाव 25 जुलाई को होने जा रहे हैं चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की भाग्य आजमा सकते हैं.

एपीएमएल के महासचिव मोहम्मद अमजद ने बताया, कि परवेज मुशर्रफ चुनाव से पहले पाकिस्तान लौटेंगे. उच्चतम न्यायालय से उन्हें सशर्त अनुमति मिलने के बाद से उनकी पार्टी की तरफ से विचार जारी किए गए हैं.

सन 2013 में उच्च न्यायालय ने परवेज मुशर्रफ पर आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था, कि मुशर्रफ नामांकन भर सकते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने बताया कि वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चितराल जिले से चुनाव लड़ सकते हैं. यह वही सीट है जिस पर पेशावर उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ को अयोग्य ठहराया गया था.

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में मुशर्रफ से कहा है, कि वह 13 जून को व्यक्तिगत रुप से न्यायालय में उपस्थित हो साथ ही न्ययालय ने यह बात कही है कि उनके ऊपर संगीन आपराधिक मामले चलने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.