New Delhi:कोरोना वाय’रस के प्र’कोप दुनिया का हर एक देश झे’ल रहा है। इस वाय’रस की वजह से आज दुनिया के कई देश पूरी तरह से बंद पड़े है। वहीं इसी बीच UAE में काम कर रहे 20 हजार पाकि’स्तानी प्रवासी कामगार बेरोजगार हो गए है। दरअसल UAE में इन 20 हजार पाकि’स्तानी लोगों की जॉब्स को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
वहीं पा’किस्तान सरकार UAE और बाकी कई और देशों में फं’से अपने पाकिस्तानी नागरिको वापस अपने स्वेदश लाने की कोशिश में लगीं हुई है। इसी मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने बताया कि पाकिस्तान सरकार विदेशों में फं’से अपने नागरिको को वापस लाने के लिए तीन कैटेगरी पर जोरों से काम कर रही है।
गुलाम सरवर खान ने बताया कि पहली कैटेगरी उन लोगों कि हैं जो ट्रैवल या फिर बिजनेस डील के सिलसिले में वीजा लेकर विदेशों में गए हैं, और फ्लाइट्स कैं’सिल होने की वजह से वहीं फंस गए है। इस कैटेगरी वो लोग भी शामिल हैं जिनका वीजा टाइम खत्म होने वाला है या हो गई है।वहीं दूसरी कैटेगरी में पाकिस्तान के वो स्टूडेंट हैं जो अपनी बेहतर पढ़ाई के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है। लेकिन कोरोना वाय’रस के कारण हुई बंदी’ के बाद वो लोग वहीं फंस कर रह गए है। जिसकी वजह से उन्हें काफी परे’शानी के सामना करना पड़ रहा है। अब तीसरी और आखिरी कैटेगरी में वो लोग हैं जो विदेशों में रहते हैं, और वापस पाकिस्तान आना चाहते है।
UAE में अपनी नौकरियां खोने के बाद वो 20 हजार पाकिस्तानी अब UAE में स्थित पाकिस्तान एम्बिसी के बाहर वि’रोध प्रद’र्शन कर रहे है। उनकी मांग हैं कि उन्हें एक स्पेशल फ्लाइट से पाकिस्तान ले जाया जाए। पाकिस्तान एम्बीसी की ओर से ये अनाउंस किया जा चुका हैं इस बारे में पाकिस्तान सरकार ने UAE मेसेज भेज दिया है। अब UAE सरकार की अनुमति के आधार पर फ्लाइट्स भेजी जाएगी।