T20 WC, NZ Vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप में आज पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। अब भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को मात देनी होगी और अपने आने वाले मैच जीतने होंगे।

बात अगर न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी को लेकर करें तो पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (20 गेंद 27) और मार्टिन गप्टिल (20 गेंद 17) ने 36 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में गप्टिल और नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर मिचेल आउट हुए। वहीं 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर केन विलियमसन (26 गेंद 25) के रन आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा।

हालांकि इसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ के अलावा शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफ़ीज़ ने एक-एक विकेट लिया।

इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद पर 33 रन बनाए, हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने 11 गेंद पर महज 9 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साइफर्ट, डैरिल मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढी।