पेरिस में मई दिवस रैली में फैलाई गई अराजकता, 200 लोग हुए गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर पेरिस में एक पारंपरिक जुलूस के दौरान संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और दंगा पुलिस के साथ संघर्ष करने को लेकर 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पेरिस पुलिस प्रमुख मिशेल डेलप्यूएच ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, हमने भवन मार्ग पर एकत्र 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसमें से 94 लोग कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करेंगे. गिरफ्तार किए गए लोग धूर वामपंथी अराजकतावादी समूह ब्लॉक के सदस्य हैं.

अधिकारी के अनुसार 7 अन्य को हिरासत में लिया गया है. इसमें से 3 पर पुलिस अधिकारियों पर गोला फेंकने और अन्य पर प्रतिबंधित हथियार ले जाने का संदेह है.

TV फुटेज में मास्क लगाए कुछ व्यक्ति वाहनों को आग लगाते व मैकडोनाल्ड रेस्तरां में ज्वलनशील वस्तुएं फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में रेस्तरां की खिड़कियां पूरी तरह से टूटी हुई नजर आ रही है

लोगो को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें व आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. अधिकारों के अनुसार मंगलवार को 14500 कट्टरपंथियों की रैली हुड पहने व मास्क लगाए करीब 1200 प्रदर्शनकारी जमा हुए थे.

यह रैली श्रमिक संघ के जुलुस से अलग थी. जिसमें 20,000 लोग एकत्र हुए थे. अधिकारी ने कहा, कि यह लोग मई दिवस के मौके पर अराजकता फैलाने के मकसद से एकत्रित हुए थे

फ़्रांस के अन्य शहरों में अन्य मई दिवस रैलियां शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई. जिनमें 143,500 से 2,10,000 कामगार और छात्र राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के सुधार अभियान के विरोध में सड़कों पर उतरे