को’रोना वाय’रस को लेकर मौजूदा समय में पूरी दुनिया में हा’हाका’र म’चा हुआ है। इस वै’श्विक म’हामा’री का भारत में भी लगातार मामले ब’ढ़ रहे हैं। वहीं अब तक को’रोना वाय’रस से भारत में म’रने वालों की संख्या 4 हो चुकी है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वाय’रस को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस समय सं’कट के बहुत बड़े गं’भीर दौर से गुजर रहा है, हालांकि वै’श्विक महा’मारी का डट’कर मुकाबला किया है, लेकिन बीते कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि मानो हम सं’कट से ब’चे हुए है और सब कुछ ठीक है। वैश्विक महा’मा’री कोरोना से नि’श्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसीलिए प्रत्येक भारतवासी का स’जग रहना, स’तर्क रहना बहुत आवश्यक है।
PM Modi: On 22nd March, from 7 am to 9pm, all countrymen have to follow 'Janta Curfew' #CoronaVirus pic.twitter.com/dXRmvlDHM3
— ANI (@ANI) March 19, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साथियों मैनें आपसे जो भी मांगा। मुझे कभी भी आप लोगों ने निरा’श नहीं किया है। ये आपके आशीर्वाद की ताकत है कि हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं। मैं आप सभी देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए। आपका आने वाला कुछ समय चाहिए।मैं आप लोगों से अ’पील करना चाहता हूं कि आने वले कुछ समय तक अगर बहुत जरूरी है तो ही आप लोगों घर से निकलें। आप लोगों को जितना संभव हो, सिर्फ तभी घर से बाहर निकलें।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-क’र्फ्यू का पालन करना है। हमारा यह प्रयास देश’हित में क’र्तव्य पालन के संक’ल्प का एक प्रतीक होगा। रविवार यानि 22 मार्च को जनता-क’र्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव और हमें आने वाली चु’नौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।