अभी-अभी: PM मोदी का बड़ा ऐलान- भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

भारत में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हुए लॉकडाउन के 21वें दिन राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश मौजूदा समय में पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।

स्थानीय स्तर पर अगर एक भी शख्स कोरोना से संक्रमित होता है तो वह बेहद ही चिंता का विषय होगा। ऐसे में हमें उन जगहों पर ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ेगी, जो हॅाटस्पॅाट है। इसके अलावा हमें उन इलाकों पर नजर बनाए रखनी पड़ेगी, जो स्थान हॅाटस्पाट बन सकते हैं। हमें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार कड़ी नजर बनाए रखनी पड़ेगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक और बढ़ाया जाए। ऐसे में अब सभी देशवासियों को 3 मई तक लॅाकडाउन में ही रहना पडे़गा। इसके अलावा लॅाकडाउन में भी हमें अनुशासन का पलान करना होगा, जैसे अभी तक करते आए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इस वक्त देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या तेजी से बढ़ते हुए दिख रही है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से 339 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। यहीं वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॅाकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना को देश में बढ़ने से रोका जा सके और इसके रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा सके।