प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कोलकाता दौरे पर हैं। बीते दिन सबसे पहले उनका कार्यक्रम राजभवन में रुकने का था, हालांकि बाद में उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ और वे बेलूर मठ में रात्रि विश्राम किए। इसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ऐतिहासिक बेलूर मठ के रामकृष्ण मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और वहां पर रहने वाले संतो के साथ भी मुलाकात की।
बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मठ के स्वामियों के साथ आज तड़के सुबह ध्यान कक्ष में ध्यान लगाया। मालूम हो कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2019 में केदार की गुफा में ध्यान लगाते हुए रात गुजार चुके हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेलूर मठ में रूकने को लेकर बेलूर मठ के अधिकारियों ने बताया कि बेलूर मठ में इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके कई प्रधानमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी रात यहां नहीं गुजारी, हालांकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेलूर मठ आए और राजभवन में रुकने के बजाय बेलूर मठ में रात गुजारी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद स्वामी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी भारत में है। ऐसे में भारत की दिशा युवा ही तय करेंगे। युवा जोश ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार बनेगा। यह युवा सोच है कि जो किसी भी दिक्कत या फिर समस्याओं से नहीं ड’रता उसे समझता है। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए आगे कहा कि अगर स्वामी विवेकानंद जी यह कहा करते थे कि अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाए तो मैं भारत को ही बदल दूंगा। इसका मतलब यह है कि हमारी ऊर्जा और कुछ करने का इच्छाश’क्ति परिवर्तन के लिए आवश्यक होता है।