कोरोना सं’कट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की खाड़ी देशों के नेताओं से बातचीत

दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। जिसकी वजह से सभी देशों में लॉकडाउन हो रखा है। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, इस कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में खाड़ी देशों के कई नेताओं के साथ बातचीत की और इस भारतीय समुदाय के बारे में चर्चा की है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ इस वायरस को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने 17 मार्च को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति को लेकर चर्चा की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने खाड़ी क्षेत्र में स्थित कई देशों के नेताओं से साथ चर्चा की है।

2 19

प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बाद अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान, कतर के अमीर शेख तामित बिन हमाद अल थानी, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबाह अल खालिद अल हमाद अल सबाह और बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ इस वायरस को लेकर चर्चा की।

वहीं चर्चा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इन नेताओं के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने इन देशों में भारतीय समुदाय के कल्याण एवं कुशलक्षेम से जुड़े विषयों को उठाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के इन देशों के नेताओं से व्यक्तिगत रूप से भारतीय समुदाय के लोगों की कुशलक्षेम का ध्यान रखने का आग्रह किया और सभी देशों के नेताओं ने अश्वासन दिया कि भारतीय समुदाय के लोगों का ध्यान रखा जाएगा।

आपको बता दें, इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस अपना को’हराम म’चा रहा है। वहीं इस वायरस की वजह से दुनियाभर में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है। साथ ही 16 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है।