प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से 2 जून तक इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आगे बढ़ाने के लिए और भारत के विकास के लिए अक्सर अपने विदेशी दौरो में जाते है. इसी बीच अब यह तय हो गया है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से 2 जून तक इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे.

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं के साथ रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिपक्षीय वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते .हैं सचिव प्रीति सरन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर में 1 जून को मुख्य भाषण भी देंगे

उन्होंने बताया, कि ऐसा पहली बार है, कि जब एक भारतीय प्रधानमंत्री को मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

सरन ने बताया कि वार्ता से प्रधानमंत्री को भारत प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा भारत की नीति के बारे में अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मुख्य भाषण के दौरान ‘सागरमाला’ के संबंध में मैं अपनी सोच को साझा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया की यह पह्हली और  सिंगापुर की दूसरी अधिकारिक यात्रा होगी. नरेंद्र मोदी हाल में ही कर्नाटक चुनाव को लेकर काफी व्यस्त थे और अब वह एक बार फिर देश की देवा में जुट गये है.