प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का बड़ा दांव, इन 2 खतरनाक ऑलराउंडर को अपने खेमे में किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए बीते साल के दिसंबर महीने की 23 तारीख को हुई मिनी नीलामी में प्रीति जिंटा की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करेन को 18.50 करोड़ में खरीदा है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में इतनी भारी-भरकम राशि नहीं मिली थी। पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पाले में इस खिलाड़ी को करके स्क्वायड को मजबूत कर लिया है।

अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है पंजाब किंग्स

बात करेंगे प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स की टीम की तो पंजाब किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में एक बार भी चैंपियन बनने का गौरव नहीं हासिल कर पाई है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ तक का सफर भी नहीं तय कर पाई थी।

ये भी पढ़ें- वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना

पंजाब किंग्स की टीम अपनी लचर मध्यक्रम के कारण हर बार फ्लॉप हो जाती है। इसी को देखते हुए पंजाब टीम ने इस बार की आईपीएल के लिए मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला है। पंजाब किंग्स की टीम ने 50 लाख रुपए देकर जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा को भी अपने खेमे में शामिल किया है।

पंजाब का मिडिल ऑर्डर हुआ है पहले से अधिक मजबूत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी टीम में दो धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी खरीदकर शामिल किए हैं।

सैम करन को पंजाब की टीम ने 18.50 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने सिकंदर रजा को भी 50 लाख रुपए दिए हैं। इन खिलाड़ियों के टीम में आने से पंजाब की टीम पहले से काफी संतुलित हुई है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करेन अपनी टीम के लिए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अगर इस बार के आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो निश्चित तौर पर पंजाब की जीत की टीम ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बल्तेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन इलिस, राहुल चाहर, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वेथ कावेरप्पा और मोहित राठी।

ये भी पढ़ें- भारत के पास जहीर खान जैसा नया खतरनाक गेंदबाज, 36 महीने से टीम इंडिया में वापसी का कर रहा इतंजार