IND vs SA: भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे से छिनी उपकप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस 18 सदस्य टीम में रहाणे भी अपनी जगह बचाने में कामयाब हुए हैं। अजिंक्य रहाणे अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके लिए चोट का बहाना बनाकर बोर्ड ने उन्हें मुंबई टेस्ट से बाहर कर दिया था।

मगर उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। रहाणे के अलावा खराब दौर से गुजर रहे इशांत शर्मा भी जगह बचाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत की इस दौरे के लिए टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

रहाणे ने चुकाई खराब प्रदर्शन की कीमत गंवाना पड़ा यह खास पद

rahane3

हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर हाल ही में वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट का नया उपकप्तान बनाया गया है।

संभवतः अजिंक्य रहाणे को अपने खराब प्रदर्शन के चलते उपकप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ा है। रहाणे के अलावा खराब दौर से गुजर रहे इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा भी टीम में जगह बचाने में कामयाब हुए हैं।

12 वें खिलाड़ी के रूप में मुंबई टेस्ट के दौरान टीम में थे शामिल

rahane 2

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया था। हैरत कि बात यह है कि पहले टेस्ट मुकाबले में वह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। रहाणे भारतीय टीम में 12वीं खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए थे और ब्रेक के दौरान उन्हें मैदान पर खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतल ले जाते हुए भी देखे गए थे।

बड़ी पारी खेलने को तरस रहे हैं रहाणे

rahane..4

अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 4 रन ही बनाए थे। खराब दौर से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे पिछले 4 सालों से अब तक भारतीय टीम के लिए हर एक मुकाबले में शामिल रहे हैं। और इतना ही नहीं उन्होंने कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाल ली है।

मगर साल 2021 में उन्होंने 12 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए महज 20. 35 की औसत से 407 रन ही बनाए हैं। साल दर साल अजिंक्य रहाणे प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चोट का बहाना बनाकर मुंबई टेस्ट मुकाबले में मैदान पर नहीं उतारा है।

साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बॉय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अरजान नागसवाला।

गौरतलब है के चोट के कारण अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा शुभ्मन गिल और राहुल चाहर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। यह सभी खिलाड़ी मौजूदा दौर में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अगर बात करें खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर होने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तो वह भी मौजूदा दौर में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं इसी के चलते उन्होंने घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है।