राहुल गांधी ने दी PM मोदी को चुनौ’ती, बोले- बिना पुलि’स किसी यूनिवर्सिटी जाकर दिखाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशा’ना सा’धा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चु’नौती देते हुए कहा है कि अगर उनके पास हि’म्मत है तो बिना पु’लिस के किसी यूनिवर्सि’टी में जाकर दिखाएं और वह बताएं कि देश के लिए इस वक्त वे क्या करने जा रहे हैं। पीएम मोदी को यह जवाब देना चाहिए आखिर रोजगार के लिए छात्र क्या करें। उन्हें कैसे मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था वापस प’टरी पर कैसे लौटेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मोदी जी को यह बताना होगा कि देश के युवाओं के लिए वे क्या कर रहे हैं। देश के युवाओं की सम’स्या को सुलझाने की बजाय पीएम मोदी का ध्यान भटका’ने और उन्हें बांट’ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Screenshot 1 5

युवाओं की आवाज सही है और उन्हें दबाया नहीं जा सकता है। सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। पीएम मोदी को छात्रों से बात करकी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और युवाओं को नौकरियां देने के लिए वे क्या कर रहे हैं।

इसी बीच वामपं’थी दल सीपीआई के नेता डी राजा ने जानकारी देते हुए यह कहा कि विपक्षी दलों के नेता 23, 26 और 30 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर आं’दोलन करेंगी। माना जा रहा है इसमें विपक्ष के कई पार्टी शामिल हो सकती है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इस वक्त भारत के राजनीति जगत में सियासी भूचा’ल मचा हुआ है। एक तरफ जहां कांग्रेस समय ज्यादातर विपक्षी दल इसके विरो’ध में है तो वहीं बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में देशभर में आम जनता को जागरूक कर रही है। खैर अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए इस बयान पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा।