त्रिपुरा के CM विप्लव देव ने दी राहुल गांधी को सलाह, बोले- कार्टून चैनल के बदले न्यूज चैनल देखें

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भारत की मोदी सरकार पर ये आ’रोप लगा रहे हैं कि वो कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहे है। राहुल ने कहा कि सरकार के इस अक्ष’मता के कारण भारत की जनता को इसकी भा’री कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ये आरो’प अपने ट्वीट के जरिए लगाया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-“कोरोना वाय’रस से ल’ड़ने के लिए एक जल्दी ही एग्रेसिव कदम उठाने की जरूरत है। निर्णायक रूप से कार्य करने में हमारी सरकार की अक्षमता के लिए भारत बहुत भा’री की’मत चुकानी पड़ेगी।”

वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट का त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने ती’खा जवाब दिया है। उन्होंने राहुल के इस ट्वीट का जवा’ब अपने ट्वीट से दिया। राहुल को जवाब देते हुए उन्होंने अपने लिखा-“पूरे देश में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है। एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है। सरकार कोरो’ना से लड़ने के लिए पहले से ही आ’क्रामक कार्रवाई कर रही है। कृपया इसके बारे में अधिक जानने के लिए कार्टून नेटवर्क से समाचार चैनल पर जाएं।”

इतना ही नहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट पर नेशनल कमिशन फॉ’र वुमन चीफ रेखा शर्मा ने नि’शाना सा’धा है। राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि “राहुल गांधी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लगता है कि भारत सरकार कोरोना वा’यरस से लड़ने के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रही है।

उन्होंने राहुल गांधी को ये सलाह दी कि वो अपनी पार्टी के नेताओं से ये पूछे कि मोदी सरकार कोरोना वाय’रस के फै’लाव को रो’कने की दिशा में कितना काम कर रही है।” बता दें कि कोरोना वाय’रस को रोकने के लिए भारत सरकार के किए जा रहे प्रयास की कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने खुद तारीफ की है। इसके अलावा WHO ने भी मंगलवार को नोवल कोरोना वा’यरस से निपटने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की तारीफ की।