राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन के अंतर से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 40वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया.

इस मुकाबले को राजस्थान रेल की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 15 रनों के अंतर से जीत लिया और पॉइंट्स टेबल पर दो महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए है.

आपको बता दें, कि इस मैच का टॉस राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल के लिए सबसे ज्यादा 58 गेंदों पर 83 रन की पारी टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने खेली. वही टीम के लिए 18 गेंदों पर 22 रन का योगदान संजू सैमसन ने दिया.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए एंड्रयू टाई ने अपने 4 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143  रन ही बना पाई और मैच को राजस्थान की टीम ने जीत लिया.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेली. वही राजस्थान रॉयल टीम के लिए के गौथम ने अपने 3 ओवर में मात्र 12 रन देकर दो विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. राजस्थान रॉयल की जहां यह 10 मैचों में चौथी जीत थी. वही किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर 10 मैचों में चौथी हार थी.