आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम ने कुल 14 मैच खेले थे. जिसमे से राजस्थान रॉयल की टीम ने 7 मैच जीते थे और 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान रॉयल की टीम ने आईपीएल 2018 में प्लेऑफ़ तक जगह बनाई थी. हालाँकि, एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर के खिलाफ उनके आईपीएल 2018 जीत का सपना टूट गया था.
दरअसल, इस आईपीएल 2018 के दौरान राजस्थान रॉयल के लिए सबसे बड़ा परेशानी का सबब नंबर-3 पर बल्लेबाजी का रहा था.
राजस्थान रॉयल के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी कर कोई बल्लेबाज सफल साबित नहीं हो पाया. इस नंबर पर राजस्थान रॉयल की टीम ने कई बल्लेबाजों को अजमाया था, लेकिन सभी बल्लेबाज इस नंबर पर बल्लेबाजी कर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे.
राजस्थान रॉयल की टीम को अगर आईपीएल 2019 का खिताब जीतना है तो उसे अपनी टीम की यह परेशानी जल्द ही दूर करनी होगी. राजस्थान रॉयल की टीम को जरुरत है कि अगके आईपीएल से पहले वह किसी नंबर-3 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़े.
नंबर-3 का राजस्थान रॉयल के पास सबसे अच्छा विकल्प इंग्लैंड के जो रूट है. अगर रूट को राजस्थान रॉयल की टीम अगले आईपीएल के लिए खरीदती है, तो उसकी नंबर-3 के क्रम के बल्लेबाज की यह परेशानी पूरी तरह से दूर हो सकती है.