15 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फाइनल मैच खेला जाना है और ये मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गयी है। इसी के साथ चौथे नंबर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसी के साथ पंजाब किंग्स का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय हो चुका है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। बता दें, राजस्थान रॉयल्स इकलौती ऐसी टीम है, जिसकी किस्मत उसके खुद के हाथ में है और उसे किसी और टीम के रिजल्ट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अगर राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाना है तो आज के मैच में मुंबई इंडियंस को और फिर 7 अक्टूबर को केकेआर को हराना होगा। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स अभी 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10 प्वॉइंट्स पर है। वहीं मुंबई इंडियंस के भी इतने ही मैचों के बाद इतने ही प्वॉइंट्स हैं।
इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से प्वॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस से आगे है। वहीं केकेआर के खाते में 13 मैचों के बाद 12 प्वॉइंट्स हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार जाता है, तो केकेआर के खिलाफ जीत के बावजूद वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकता है।
आपको बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा और ठीक 10 दिन बाद इस बात का फैसला हो जाएगा कि आईपीएल 2021 का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी।