भारत की सरजमीं पर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड स्थित ‘द ओवल’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
इस मुकाबले की शुरुआत होने में अभी काफी वक्त बचा हुआ है ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की एक अपनी मनपसंद प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उनकी इस टीम में भारत के केवल चार खिलाड़ी भी जगह बना पाए।
रोहित शर्मा को बनाया है कप्तान
उनकी टीम में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है, विराट कोहली को भी उन्होंने शामिल किया है इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी भरोसा जताया है।
रवि शास्त्री की भारत- ऑस्ट्रेलिया की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन के कप्तान रोहित शर्मा है। रवि शास्त्री ने भारत के टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के हाल ही में आए नए एपिसोड में अपनी टीम का ऐलान किया है।
इन कंगारू खिलाड़ियों को किया है टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के लबूशने, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन को चुना है। उन्होंने अपनी इस टीम का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ल्ड क्लास टीम चुनी है।
ऐसा करने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी है। शास्त्री ने टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपने की वजह बताते हुए कहा कि रोहित शर्मा पैट कमिंस से अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होते तो फिर शायद एक अलग कहानी होती।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी
कप्तानी के अलावा रोहित को दी है यह जिम्मेदारी
रवि शास्त्री ने कहा,’कप्तान का 11 में रहना निश्चित है तो मैं रोहित के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करना चाहूंगा। उनके साथ उस्मान उतरेंगे। शुभ्मन गिल उभरते हुए युवा सितारे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उस्मान की मौजूदा फॉर्म और पिछले अनुभव को तरजीह दूंगा। उनका औसत तकरीबन 60 के नजदीक है। कोहली चौथे नंबर और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं। दोनों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है।’
रविंद्र जडेजा करेंगे नंबर 6 पर बल्लेबाजी
रवि शास्त्री ने अपनी टीम में हरफनमौला रवींद्र जडेजा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए जगह दी है। उन्होंने कहा,’मैं जडेजा को नंबर 6 पर रखूंगा। मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरो में से एक हैं।” उन्होंने आगे कहा,’मैंने लियोन को अश्विन के स्थान पर चुना है क्योंकि उनका विदेश में रिकॉर्ड काफी अच्छा है।’
रवि शास्त्री की संयुक्त प्लेइंग इलेवन पर एक नजर :-
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट