IND vs SA: केपटाउन में धमाकेदार शतक जड़ Rishabh Pant ने रचा इतिहास, एमएस धोनी का तोड़ा बड़ा रिकाॅर्ड

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा आया जब दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पूरी पकड़ बना ली थी

मगर Rishabh Pantद्वारा विपरीत परिस्थितियों में लगाए गए दमदार शतक की मदद से भारत ने भी मुकाबले में वापसी कर ली है। Rishabh Pant द्वारा लगाया गया यह शतक कई मायनों में खास है। क्योंकि इस मैदान पर शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है और ऋषभ पंत ने इसे संभव कर दिखाया है।

ऋषभ ने रचा इतिहास

rishabh cap cen

भारत के Rishabh Pant दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले की दूसरी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में शतक जड़ने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है। जबकि अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को दो विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे करियर के दौरान ऐसा नहीं कर सके हैं।

इसके अलावा Rishabh Pant भारत के इकलौते ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उनकी सरजमीं पर शतक जड़ा है। पंत की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाने में कामयाब हो सकी है। और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा है।

धोनी अपने कैरियर के दौरान नहीं हासिल कर सके हैं यह उपलब्धि

ms dhoni mentor tr

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपने कैरियर के दौरान टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। जबकि Rishabh Pant के अलावा और भी भारतीय विकेटकीपर यह कारनामा नहीं कर सके हैं। अगर महेंद्र सिंह धोनी की दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 90 रन रहा है।

साउथ अफ्रीका में भारत के विकेटकीपरों का उच्चतम स्कोर

1-ऋषभ पंत 100 रन
2-महेंद्र सिंह धोनी 90 रन
3-दीप दासगुप्ता 63 रन

इन 4 देशों में भारतीय विकेटकीपरों का सर्वाधिक स्कोर

1-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत 100 रन नाबाद

2- इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत 114 रन

3-न्यूजीलैंड सैयद किरमानी 78 रन

4-ऑस्ट्रेलिया ऋषभ पंत 159 रन

इस मामले में एशिया के पहले विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक जड़ने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 90 रनों की पारी खेली थी।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर 89 रन का था। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एशिया के विकेटकीपर को छोड़िए ऋषभ पंत के पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विकेटकीपर के अलावा किसी अन्य देश के विकेटकीपर ने शतक जड़ने में कामयाबी नहीं पाई थी।

दुनिया के यह विकेटकीपर जड़ चुके हैं दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक शतक

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ऋषभ पंत एशिया के एकमात्र शतक जड़ने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं। अगर दुनिया के अन्य विकेटकीपर को की बात करें तो उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 2 टेस्ट शतक, भारत के ऋषभ पंत 1 टेस्ट शतक, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 1टेस्ट शतक, इंग्लैंड के लेस एमस 1 टेस्ट शतक, इंग्लैंड के जिम पार्क्स 1 टेस्ट शतक तो वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर हेनरी वुड 1 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- वो मुकाबला, जब Yuvraj Singh ने अपने बल्ले से मचाया था गदर; ठोक दिए थे 6 गेंदों पर 6 छक्के