पता नहीं रोहित-शास्त्री को इन चार होनहार खिलाड़ियों से क्या हैं परेशानी, जो नहीं देते प्लेइंग इलेवन में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से एक आसान जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को खेलने का मौका नहीं मिला था.

पता नहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री को इन चार होनहार खिलाड़ियों से क्या परेशानी हैं. जो इन चार होनहार खिलाड़ियों को उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी.

आपकों यह भी बता दें, कि अबतक पूरे एशिया कप में केएल राहुल और मनीष पांडे जैसे दो होनहार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का एक भी मौका नहीं मिला हैं.

केएल राहुल और मनीष पांडे दोनों ही काफी होनहार खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ही खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रहे हैं.

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल भी चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन कप्तान और कोच ने इन दो युवा तेज गेंदबाजो को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा.