भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में खास मुकाम हासिल कर लिया है। जब भी यह बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर आता है तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के फैंसों की तदाद भारत समेंत दुनिया में लाखों की संख्या में मौजूद है।
बता दें, रोहित शर्मा ने एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के कप्तानी की बागडोर सम्भाली थी। खेले गए इस रोमांचक टूर्नामेंट में उन्होंने न सिर्फ बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन का मुशायरा पेश किया था, बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी टीम का नेतृत्व बड़े ही शानदार ढंग से किया था।
ऐसे में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल जा रहे टेस्ट सीरीज में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया। वहीं इसके पहले इंग्लैडं दौरे पर भी कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया था। ऐसे में अब कप्तान कोहली और बाकी के टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं का आखिरी शानदार प्रदर्शन के बावजूद किस वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।