भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका की टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से परास्त किया है। उत्साह से लबरेज मेजबान टीम ऑफ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेलेगी। घरेलू कंडीशन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही भारतीय टीम ने केएल राहुल और अक्षर पटेल को आराम देने का फैसला किया है।
ऐसे में वनडे सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा यंग प्लेयर्स पर भरोसा जता सकते हैं। ऐसे में आइए जानने का प्रयास करते हैं कि पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है?
रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे शुभमन गिल
आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को स्क्वायड में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभ्मन गिल को दे सकता है। युवा सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
नंबर तीन पर दिखेगा वही पुराना खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली, उतरेंगे ऐसा पहले से ही तय है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में 2 सेंचुरी लगाई थी। विराट कोहली का फॉर्म में लौटना विपक्षी टीम के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है।
ये भी पढ़ें :विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में घायल हुए श्रीलंका के 2 प्लेयर, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर
मध्यक्रम में बल्लेबाजी का दारोमदार होगा इन खिलाड़ियों पर
आपको बताते चलें कि विराट कोहली के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार पर कप्तान रोहित भरोसा जता सकते हैं। अब जब टीम ने केएल राहुल नहीं है तो ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा विकेटकीपर ईशान किशन को दी जा सकती है।
ओपनिंग नहीं बल्कि इस क्रम पर खेलते हुए नजर आएंगे ईशान किशन
वहीं इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा बतौर ओपनर बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल इस सीरीज में पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आना तय है। माना जा रहा है कि पहले वनडे मुकाबले से सूर्यकुमार यादव को playing11 से बाहर बैठाया जा सकता है।
इनके कंधों पर होगा गेंदबाजी का भार
श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम की तेज गेंदबाजी का भार होगा। वहीं स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप ने हाल ही में वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें : IND vs SL: रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत, श्रीलंका को 317 रन से दी करारी मात