IND vs SL: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी 8 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम हर हालत में जीत हासिल करना चाहेंगी। दरअसल बारिश की वजह से पहला ट्वेंटी-20 मैच रद्द करना पड़ा था। यह मैच रविवार को गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में खेले जाने थे। इस मैच के रद्द होने के बाद अब दूसरे टी-20 मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी। वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। ऐसे में दूसरा टी20 मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम माना जा रहा है।
बता दें, इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक ही ट्वेंटी-20 मैच खेले गए हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने 88 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। उस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था और ट्वेंटी-20 क्रिकेट इतिहास में भारत को 260 रनों तक का सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा दिया था।
आमतौर पर इंदौर की विकेट को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है हालांकि टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखने लायक होगी। वहीं कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी के मामले में किसी से कम नहीं है।इसके अलावा दूसरी तरफ से श्रीलंका क्रिकेट टीम में एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है, जो टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर श्रीलंका की टीम सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहेगी।

ये रही सम्भावित टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल,लोकेश राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर),शार्दूल ठाकुर,शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह,शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर।

ये रही सम्भावित श्रीलंका टीम- लसिथ मलिंगा (कप्तान),एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा,कुशल मेंडिस, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा,दासुन शनका,भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, इसुरु उदाना।