शाहरुख ने फिर साबित किया खुद को ‘किंग खान’, क्वारंटाइन सेंटर के लिए BMC को दी अपनी 4 मंजिला इमारत

New Delhi: जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में सरकार का साथ देते हुए अपने घर में है। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार का भरपूर सहयोग कर रही है। हाल ही में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने खार वेस्ट में अपने चार मंजिल के प्राइवेट ऑफिस को महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए बीएमसी को सौंप दिया है। ताकि हमारा देश कोरोना वायरस की चपेट से जल्द से जल्द बाहर निकल सके, और कोरोना पर भारत की जीत लिखी जा सके।

इस बात की जानकारी खुद BMC ने अपने ट्वीटर हेंडल पर दी है। BMC ने शाहरुख और गौरी को उनकी इस दरियादिली के लिे शुक्रिया किया है। शाहरुख और गौरी को थैक्यू कहते हुए BMC ने अपने ट्वीट में लिखा-“हम शाहरुख खान और गौरी खान को उनके 4-मंजिला निजी कार्यालय की जगह देने के लिए धन्यवाद देते हैं, जो कि क्वारंटाइज्ड बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए आवश्यक सुविधाओं से लैस है। इससे हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सकता है। वास्तव में एक विचारशील से हमें ये समय मिला है!” इससे पहले भी शाहरुख ने कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई में बहुत बड़ा आर्थिक योगदान दिया है।

ोे्ाीौाि4ू

बता दें कि शाहरुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और PM CARES FUND में अपनी ओर से पैसों का दान दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के लिए 50,000 प्रसनल सेफटी गियर किट का दान किया। 2 अप्रैल को शाहरुख खान ने कई घोषणाओं के साथ सरकार की मदद के लिए आगे आए। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर कहा, “इन समयों में ये सारी चीजे आपके आसपास के सभी लोगों को आपके लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। जो आपसे जुड़ा नहीं है .. शायद आपसे अनजान भी हो। लेकिन ये महसूस करने के लिए कि वो अपने आप से नहीं हैं। तो आइए हम यह सुनिश्चित करें कि हम सभी एक दूसरे की देखभाल करने के लिए थोड़ा बहुत काम करते हैं। ये भारत है और सभी भारतीय एक परिवार हैं। ”