भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। मैदान पर 360 डिग्री पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
सूर्यकुमार यादव किसी भी परिस्थितियों में टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते थे। जिसके कारण विपक्षी टीम के गेंदबाज उनका सामना करने से कतराते थे।
सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट की बात करे तो टी20 में अब तक कुल 42 मैच खेलकर 180 के स्ट्राइक रेट से 1408 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने अब तक 16 मैच खेलकर 110 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज मिल गया है। टीम प्रबंधन से यही आशा है कि इस बल्लेबाज को भी अधिक से अधिक मौके दिए जाएंगे जिससे यह बल्लेबाज भी अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन कर सके।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता
ले सकते हैं केएल राहुल का स्थान, वनडे में करते हैं दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बीते काफी समय से नाकाम चल रहे थे। उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल पा रही थी और वह आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के दौरान भी शुरुआत की मुकाबलों में फ्लॉप नजर आए थे, हालांकि बीते दिन केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में 73 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो इस मैच में खराब विकेटकीपिंग के कारण फैंस के निशाने पर आ गए थे।
ऐसे में कहा जा सकता है कि केएल राहुल को शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत जल्द ही इस बल्लेबाज की जगह ले सकते हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
साल 2022 में लाजवाब रहा है शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन
साल 2022 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 12 वनडे मुकाबले खेलकर 70 की बेहतरीन औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से कुल 638 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी भी निकली है।
इसके अलावा वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सीजन में उन्होंने चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 34 की औसत के साथ कुल 483 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले थे।
अगर उनके बल्ले की धार इसी तरह विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ थी रहे तो निश्चित तौर पर वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य बनेंगे इस बात में कोई दो राय नहीं है।
ये भी पढ़ें- सुरेश रैना फेल, फिर इन 2 धुरंधरों ने उठाया जीत का बीड़ा और टीम को बना दिया अबू धाबी T10 लीग का चैंपियन