सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 31 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल 2018 का 23वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 31 रनों से जीत लिया है.

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 118 रन पर आल आउट हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 29 रन युसूफ पठान ने बनाये.

वही टीम के लिए कप्तान केन विलियम्सन 21 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया. वही मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए है.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ही आल आउट हो गई और मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से जीत लिया.

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने जहां 38 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. वही मुंबई इंडियंस के लिए कृनाल पंड्या ने भी 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए. राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मुंबई इंडियंस की जहां यह छह मैचों में पांचवी हार थी. वही सनराइजर्स हैदराबाद टीम की यह छह मैचों में चौथी जीत थी.