SRH vs DC : IPL 2022 का 50वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में खेला जा रहा है। आईपीएल 2022 के सीजन में अब तक कुल 4 मई तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस
🚨 Toss Update 🚨@SunRisers have elected to bowl against @DelhiCapitals.
Follow the match ▶️ https://t.co/0T96z8GzHj #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/11uq5iR8Gv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
सनराइजर्स हैदराबाद में तीन तो दिल्ली कैपिटल्स में हुए 4 बड़े बदलाव
🚨 Team News
4⃣ changes for @DelhiCapitals as Mandeep Singh, Ripal Patel, Khaleel Ahmed & Anrich Nortje named in the team.
3⃣ changes for @SunRisers as Shreyas Gopal, Kartik Tyagi & Sean Abbott picked in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/0T96z8GzHj #TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/3BkNlaaJiA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2022
आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबट को मौका मिला। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिलटल्स की टीम में एनरिक नॉर्टजे, मनदीप सिंह, रिपल पटेल और खलील अहमद को मौका मिला है।
ऐसा रहा दोनों टीमों (SRH vs DC) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन
आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली की टीम मौजूदा सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करने पर फोकस करेगी। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छठी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इसमें से चार जीत और पांच हार के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर बनी हुई। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
दोनों टीमों (SRH vs DC) के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की स्थिति
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 20 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच खेले जा चुका है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को 11 बार मात दी है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 9 बार जीत मिली है। ऐसे में आकंड़े के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है।
ये रही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11-
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक।
ये रही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11-
डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे।